लविवि में यूजी प्रवेश परीक्षा के दौरान स्थगित रहेंगी कक्षाएं

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की 24 से 31 अगस्त तक प्रस्तावित स्नातक प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के दोनों (ओल्ड व न्यू) परिसर में आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। उक्त तिथियों में विश्वविद्यालय में भौतिक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जबकि 21 व 23 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा ओल्ड कैंपस के डॉ. केके सक्सेना ब्लॉक न्यू कॉमर्स व पीजी ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवोक, दोपहर 03 से 4.30 बजे तक बीजेएमसी, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक बीएलएड, दोपहर 03 से 4.30 बजे तक बीएससी मैथ्स, 26 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएससी एजी, दोपहर 03 से 4.30 बजे तक बीएससी बायो, 27 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीबीए व बीबीए टूरिज्म, दोपहर 03 से 4.30 बजे तक एलएलबी ऑनर्स, 28 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीसीए, दोपहर 03 से 4.30 बजे तक बीए, 31 अगस्त को सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवीए/बीएफए व दोपहर 03 से 4.30 बजे तक बीकॉम की प्रवेश परीक्षा का आयोजन विवि के दोनों परिसर में किया जाएगा। स्नातक प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। विवि की स्नातक प्रवेश परीक्षा में 4123 सीटों (लविवि कैंपस) के लिए 48,022 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। दूसरी तरफ चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार ने 21 व 23 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *