लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो आज हैं वे कल नहीं रहेंगे, जो कल थे वे आज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि होने और नहीं होने का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। इसलिए किसी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि हम हैं, हम ही रहेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से मंगलवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह ने आरएसएस के मूल्यों और संगठन की ताकत और सरकार के दायित्व को एक धागे में पिरोकर राजनीति की। कल्याण सिंह के साथ एक नेता, बड़े भाई और एक मित्र के रूप में रिश्ता था। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व संभाला तो चर्चा होने लगी थी कि वे एक दिन यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नकल के खिलाफ कानून को पारित कराकर साबित कर दिया था कि शासन चलाने के लिए जो दृढ़ता चाहिए वह उनमें थी। उन्होंने साबित कर दिया राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज बनाने के लिए की जाती है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कल्याण सिंह उनके साथ ताश भी खेलते थे। विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर कल्याण सिंह ने उन्हें अपने सीएम आवास में भी साथ रखा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सर सहकार्यवाह कृष्णगोपाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।