सैनिक स्कूल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 26 अगस्त को राजधानी आने को लेकर रेलवे की तैयारियां लगभग पूरी हैं। राष्ट्रपति अगले दिन शुक्रवार को कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल जाएंगे, जहां वे घंटेभर रुकेंगे। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे। बीती 25 जून को राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दिल्ली से कानपुर पहुंचे थे। अब 26 अगस्त को वह एक बार फिर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन में रुकेंगे और अगले दिन यूपी सैनिक स्कूल जाएंगे। यहां सैनिक स्कूल के सफर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के अवलोकन के साथ स्कूल की हीरक जयंती वर्ष पर आधारित पोस्टल स्टांप का विमोचन करेंगे। राष्ट्रपति स्कूल के एक हजार की क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह का लोकार्पण और बालिकाओं के छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान सेना की ओर से मध्य यूपी सब एरिया मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। यहां वे आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास तथा गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे। फिर 29 अगस्त को लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे। इसके लिए दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से ट्रेन लखनऊ आएगी। राष्ट्रपति सुबह नौ बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे और 9.10 बजे उनकी ट्रेन रवाना होगी, जो सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद रामनाथ कोविंद रामलला के दर्शन करेंगे और फिर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दोपहर 3.50 बजे चलकर शाम 6.20 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे। उनकी ट्रेन की रवानगी से पहले उत्तर रेलवे प्रशासन ने अयोध्या रूट पर पटरियों की मरम्मत शुरू करने के साथ आरपीएफ को अलर्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *