Lucknow: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत का परचम लहराने वाले इस गौरवशाली बेटे ने अपनी पत्नी कामना और बेटे किआश के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई, जहां सीएम ने शुभांशु को उत्तर प्रदेश और पूरे देश का गौरव बताते हुए शुभकामनाएं दीं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा. जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया. हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्यार से स्वागत करते हैं.”
शुभांशु ने साझा किया अपना अनुभव
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में शुभांशु ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि ISS पर पहुंचकर उन्हें लगा जैसे पूरा देश उनके साथ है. त्रिरंगा मेरे कंधे पर था, और मैं महसूस कर रहा था कि हर भारतीय की आकांक्षाएं मेरे साथ उड़ रही हैं.
सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला की सराहना की
सीएम योगी ने इस उपलब्धि को साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा, शुभांशु की सफलता से हर उत्तर प्रदेशी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह न केवल भारत की वैज्ञानिक प्रगति का प्रमाण है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी. सीएम ने परिवार को भी बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की.
अपने स्कूल के बच्चों को किया संबोधित
लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने अपने स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था. फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा और मुझे बताया गया कि आप सुबह 7.30 बजे से वहां खड़े हैं. मैंने आपको पसीने से तर, मुस्कुराते और इतना उत्साहित देखा कि मेरी थकान गायब हो गई. सफल होने के लिए केवल दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता है. मेरे समग्र अनुभव में, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है. हम सही समय पर हैं, सही अवसर मौजूद हैं. आईएसएस पर आपके साथ हुई प्रत्येक बातचीत में, मुझसे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था. मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें. यह बताता है कि आपका मन किस दिशा में जा रहा है. कृपया आकांक्षा रखें.
10 साल में अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई और उपलब्धियां हासिल करेगा भारत
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया और कहा कि आने वाले 10 वर्षों में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा और कई महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा होगा. अंतरिक्ष में बिताए गए पलों के बारे में शुभांशु ने कहा कि एक काफी चुनौतीपूर्ण होता है. शुरू में ज्यादा दिक्कत होती है फिर आपका शरीर वहां के माहौल के अनुकूल हो जाता है. कहा कि अंतरिक्ष यान से भारत को देखना एक भावुक पल होता है कि जहां से आप आए हैं और अब इतनी दूर हैं. भारत बेहद सुंदर दिखता है. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष पर जाने वाले यात्रियों के पीछे एक बड़ी टीम होती है जो लगातार काम कर रही होती है. इतनी बड़ी सफलताएं सामूहिक प्रयास का नतीजा होती हैं.
इसे भी पढ़ें:-भारतीय नौसेना में शामिल होगा उदयगिरि और हिमगिरि युद्धपोत, कल होगा जलावतरण