यूपी के 14 जिलों में BJP ने घोषित किए नए जिलाध्यक्षों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

Lucknow: भाजपा ने बीते बुधवार देर रात यूपी के 14 जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। प्रदेश चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में उन जिलों के अध्यक्ष शामिल हैं, जिनके चुनाव संगठन चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले स्तर पर संपन्न कराए गए थे। लंबे समय से परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे इन पदों पर आखिरकार चयनित नामों को मंजूरी दे दी गई।

जौनपुर में अजीत प्रजापति बने नए जिलाध्यक्ष

बीजेपी ने हरवीर पाल को मेरठ का नया जिला अध्यक्ष बनाया है। हापुड़ में कविता माधरे को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जौनपुर में अजीत प्रजापति को बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राम सिंह वर्मा को बाराबंकी जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। 

बीजेपी के 14 नए जिलाध्यक्ष
जिलाजिलाध्यक्ष
मेरठ जिलाहरवीर पाल
फिरोजाबादउदय प्रताप सिंह
अलीगढ़ महानगरराजीव शर्मा
हापुड़कविता माधरे
हाथरसप्रेम सिंह कुशवाहा
अलीगढ़कृष्ण पाल सिंह लाला
एटाप्रमोद गुप्ता
झांसी महानगरसुधीर सिंह
फतेहपुरअन्नू श्रीवास्तव
जालौनउर्विजा दीक्षित
हमीरपुरशकुन्तला निषाद
बाराबंकीराम सिंह वर्मा
जौनपुरअजीत प्रजापति
कौशांबीधर्मराज मौर्या
अब सिर्फ इतने जिलाध्यक्षों के नाम ही बाकी रह गए

बता दें कि बीते कई माह से भाजपा यूपी में 98 जिलाध्यक्षों को लेकर नामों का ऐलान कर रही है. कई पुराने जिलाध्यक्षों को फिर से जिम्मेदारी दी गई है तो कई नए चेहरे लाए जा रहे हैं. बुधवार देर रात बीजेपी की ओऱ से इसी कड़ी में 14 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई. इनमें 5 चेहरे पुराने पुराने हैं. 

इसे भी पढ़ें:-पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, बिहार जा रही ट्रेन के सैकड़ों यात्री बाल-बाल बचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *