सोनभद्र। जिले की घोरावल तहसील क्षेत्र के वीरकला (मंदहा) गांव में सोमवार को भवन निर्माण के लिए नींव की खुदाई करने के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति जमीन के नीचे मिली है। करीब डेढ़ फीट ऊंची पत्थर की प्रतिमा काफी प्राचीन बताई जा रही है। ग्रामीणों ने प्रतिमा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार वीरकला गांव में मलधर आदिवासी मकान का निर्माण करा रहे हैं। सोमवार को मजदूर नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक मूर्ति के अंश दिखाई पड़े। सावधानी बरतते हुए मिट्टी हटा जब पूरी मूर्ति को जमीन से निकाली गई तो भगवान विष्णु की दिव्य मूर्ति देखकर लोग दंग रह गए। मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। मूर्ति की लंबाई डेढ़ फीट बताई गई है। लोगों ने भगवान विष्णु जी का भव्य मंदिर बनवाने के लिए कहा। बता दें कि घोरावल तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर पुरातात्विक महत्व की प्रस्तर प्रतिमाएं मिली हैं। शिवद्वार, सतद्वारी, बर कन्हरा, देवगढ़ आदि स्थानों पर पूर्व में कई मूर्तियां मिल चुकी हैं। जानकर लोगों का मानना है कि घोरावल क्षेत्र प्राचीन काल में शिल्पकला एवं मूर्तिकला का गढ़ रहा है और यहां बहुत सी जगहों पर जमीन के नीचे प्रतिमाएं दबी पड़ी हैं।