PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वो काशी के लोगों को 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही राजा का तालाब के मेहंदी गंज एक विशाल जनसभा भी करेंगे, जिसमें हजारों लोगों के सामिल होने की संभावना है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह 10.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से सीधे मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल जाएंगे, जहां वो जनसभा का संबोधित करेंगे.
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: 11 अप्रैल को किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल