Varanasi: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को यूपीएटीएस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर कर लिया है। वह दोषीपुरा का निवासी बताया गया है। आरोप है कि वह राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़कर भारत के खिलाफ काम कर रहा था।उत्तर प्रदेश के एटीएस ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा निवासी मोहम्मद तुफैल को गुरुवार को आदमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन के साथ सिम बरामद किया गया।आरोप है कि तुफैल व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्र विरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा था। उसके खिलाफ यह भी सूचना मिली थी कि तुफैल भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है।
पाकिस्तान के कई लोगों से था संपर्क
तुफैल के संबंध में मिली सूचना के आधार पर यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट सर्विलांस की मदद से उसके पीछे लगी। जांच पड़ताल में सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में जुड़ा है। तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर करने के साथ गजवा-ए-हिंद अभियान, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश साझा करता था
राष्ट्र विरोधी संगठनों से व्हाट्स एप ग्रुप द्वारा था संपर्क
तुफैल ने विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी व अन्य जगह के रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया एवं अन्य स्थानों की फोटो और उनसे संबंधित जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर किया था। तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी शेयर किया था। तुफैल के खिलाफ लखनऊ स्थित एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: पांच महीने में 14 छात्रों ने किया सुसाइड,सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार से मांगा जवाब