Varanasi: प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर नगर निगम सख्त, 750 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की गई जब्त, व्यापारी पर लगा 50 हजार जुर्माना

Varanasi: वाराणसी नगर निगम द्वारा पर्यावरण और मानव शरीर पर प्लास्टिक के अनेक हानिकारक प्रभाव को देखते हुए एक बड़े अभियान शुरू की गई है. इसके तहत जनपद के अलग-अलग विभाग द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने हेतु अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं. निगम द्वारा सख्ती से प्लास्टिक प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए ये कार्रवाई की गई है.

इसी क्रम प्रशासन ने औरंगाबाद स्थित एक दुकान पर छापेमारी की और 30 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की. आरोपी दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

छापेमारी 750 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर  कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में कबीरचौरा क्षेत्र में एक सगड़ी चालक को प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह सामग्री औरंगाबाद स्थित विजय प्लास्टिक नामक दुकान से लेकर आया है.

इस सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय प्लास्टिक की दुकान पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान लगभग 30 बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गई, जिसका कुल वजन करीब 750 किलोग्राम पाया गया. नगर निगम ने प्लास्टिक के अवैध भंडारण और व्यापार को गंभीरता से लेते हुए दुकानदार पर 50,000 का जुर्माना भी लगाया.

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक 

वाराणसी शहर के साथ यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने भी प्लास्टिक को लेकर अहम फैसला लिया है. जिसमें 10 अगस्त से कोई भी श्रद्धालु प्लास्टिक वाले वस्तु के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 

नगर निगम ने इस कार्रवाई के जरिए शहरवासियों को यह सख्त संदेश दिया है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग और व्यापार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:-32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल, पहली बार ऑनलाइन आएंगे उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *