CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने साल 2025 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के डिस्ट्रीब्यूशन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इन डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं.
वहीं, बोर्ड ने ये भी कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट 5 जनवरी से शुरू होंगे. जबकि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी.
बोर्ड ने सर्कुलर में नीचे दिए गए डिटेल की जानकारी दी है-
- कक्षा
- विषय कोड
- विषय का नाम
- बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक
- प्रैक्टिकल परीक्षा में अधिकतम अंक
- प्रोजेक्ट असेसमेंट में अधिकतम अंक
- इंटरनल असेसमेंट में अधिकतम अंक
- क्या प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट असेसमेंट के लिए बाहरी परीक्षक नियुक्त किया जाएगा
- क्या बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल कॉपियां उपलब्ध कराई जाएंगी
- बोर्ड परीक्षाओं में उपयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के प्रकार
सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
वहीं, सर्दियों के समय खुलने वाले स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. जबकि अन्य स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होगी.
सीबीएसई थ्योरी परीक्षा की डेटशीट
इसके अलावा, विषयवार थ्योरी परीक्षा की डेट शीट दिसंबर 2024 में जारी की जाएगी. वहीं,बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य है. इसके साथ ही चिकित्सा आपातकाल, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों पर 25% उपस्थिति में छूट दी जा सकती है, बशर्ते छात्र द्वारा प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं.
इसे भी पढें:-Cyclone Dana: आ रहा दाना तूफान, मचाएगा तबाही, भुवनेश्वरएयरपोर्ट हुआ बंद, ट्रेंने भी रद्द