NEET, JEE छात्रों के लिए खुशखबरी, गैप ईयर के बाद भी यहां के कॉलेज में ले सकेंगे एडमिशन

Gap Year Students: अगर आप राजस्‍थान के किसी कॉलेज में पढ़ते थे और किसी भी परेशानी के चलते बीच में ही आपकी पढ़ाई छुट गई है या फिर पढ़ाई से गैप लिया है तो आपके लिए बड़े काम की खबर है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने अपने एक फैसले से उन लाखों छात्रों के चेहरे पर खुशी ला दी है, जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छूट गई है और वो पढ़ना चाहते हैं. अब राज्य के सभी सरकारी कॉलेज दो कक्षाओं के बीच गैप लेने वाले छात्रों को अपने यहां प्रवेश देंगे. सभी विश्‍वविद्यालय और कॉलेजों में इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.  

कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा फायदा

यह नई योजना ऐसे छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें किसी अपने आगे की कक्षा के वंचित रहना पड़ता था, अगर अब वे अपनी तैयारी के दौरान लिए गए गैप के बाद राजस्थान के किसी भी सरकारी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं. तो उन्हें आसानी से एडमिशन मिल सकेगा. बता दें कि इससे पहले गैप लेने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं मिलता था, जिससे उनके करियर पर असर देखने को मिलता था.

बता दें कि पहले राजस्थान में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, JEE, PTET और SSC की तैयारी के लिए गैप लेते थे, तो उन्हें राजस्थान की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में रेगुलर छात्र के तौर पर एडमिशन नहीं मिलता था, पर अब ऐसे छात्रों को भी राजस्थान की सभी रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.

पहले का नियम

मालूम हो कि पहले राजस्थान शिक्षा विभाग का यह नियम था कि अगर किसी छात्र ने 2 या उससे ज्यादा सालों के एकेडेमिक सेशन का गैप लिया है, तो उन्हें अगली क्लास में न ही रेगुलर और न ही प्राइवेट छात्र के रूप में एडमिशन नहीं दिया जाएगा. अब पुराने नियम खत्म होने के बाद उन सभी लोगों का अधूरा सपना पूरा हो जाएगा, जो किसी कारणवश अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे थे, इससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें :- Yoga Tips: सुबह ठीक से पेट साफ न होने की समस्‍या से हैं परेशान तो करें ये योगासन, कब्‍ज से मिलेगी निजात  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *