DSSSB ने निकाली 5346 पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

Government jobs: दिल्ली सरकार ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. ये सभी टीचर्स सरकारी और नगर निगम के स्कूलों में अपॉइंट किए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों के लिए क्लासरूम टीचिंग को मजबूत करना और हर एक स्टूडेंट्स पर इंडिविजुअल अटेंशन देना है.

कब शुरू होगी एप्लिकेशन

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के नोटिस के मुताबिक टीजीटी (TGT) के पदों के लिए भर्ती 9 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी. जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो dsssb.delhi.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. 

उम्मीदवारों की योग्यता और आयु सीमा

अब आपके दिमाग में आ रहा है कि इन भर्तियों के लिए कौन लोग योग्य होंगे मतलब कौन अप्लाई कर सकता है. चलिए अब आपके इस सवाल का भी जवाब देते हैं. आवेदन भरने वाले अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या फिर मास्टर्स में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही उसका बीएड/बीएलएड/ बीएससी बीएड/बीए बीएड के साथ सीईटीईटी की परीक्षा भी पास होना जरूरी है. आपको बता दें कि इसके लिए आयु सीमा 30 वर्ष है. अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का होगा, जिसमें विषय आधारित प्रश्नों के साथ सामान्य ज्ञान, शिक्षण कौशल और रीजनिंग जैसे सेक्शन शामिल होंगे. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सभी चरण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को टीजीटी शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

कितनी होगी सैलरी?

सैलरी की बात करें तो चयनित शिक्षकों को लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा उन्हें डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे. यानी यह नौकरी न केवल स्थायी है, बल्कि सम्मानजनक आय और सुरक्षा का भी भरोसा देती है.

कैसे करें आवेदन
  • जिन लोगों को आवेदन करना है उन्हें पहले dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद यहां आप अपना नंबर और मेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन कीजिए.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.
  • इतना करने के बाद आपसे मांगी गई जानकारी को भरना होगा.
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अप्लोड करना होगा.
  • इतना सब करने के बाद आपको फीस जमा करना होगा और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लीजिए.

इसे भी पढ़ें:-दहेज हत्या और जमीन कब्जा के मामले पर CM योगी सख्त, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *