GPSC Prelims 2024 Answer Key: गुजरात सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट आई है. गुजरात प्रशासनिक सेवा (GAS), गुजरात सिविल सेवा (GCS), गुजरात नगर निगम अधिकारी सेवा तथा सेवाओं के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी कर दी गई है.
यहां से करें आंसर की डाउनलोड
बता दें कि गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा 7 जनवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा (GPSC Prelims 2024) आयोजित की गई थी, जिसके उत्तर-कुंजियों (GPSC Prelims Answer Key 2024) को जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार गुजरात सिविल (व अन्य) सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वो राज्य पीएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
GPSC Prelims 2024: इस दिन से दर्ज करा सकते है आपत्तियां
वहीं, अगर किसी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी आंसर की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इसे GPSC की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना है कि उन्हें अपनी आपत्तियों 12 से 15 जनवरी 2024 के बीच ही दर्ज करानी होगी. साथ ही, आपत्ति के समर्थन में उन्हें प्रमाणित साक्ष्यों की प्रतियों को भी अपलोड करना होगा.
GPSC Prelims 2024: आपत्तियों की समीक्षा के बाद होगी परिणामों की घोषणा
उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराए जाने के बाद GPSC द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवार अगले चरण में मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़े:-CES 2024: बिना केबल चार्ज होगा Smartphone, बदलेगा हैडसेट का कलर, आ गई Infinix की कमाल की टेक्नोलॉजी