JoSAA Counselling 2023: जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट और कटऑफ स्कोर जारी, ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling 2023: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने जोसा काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम और कटऑफ स्कोर जारी कर दिया है। जो अभ्‍यर्थी जोसा काउंसलिंग के दूसरे दौर में शामिल हुए थे और कट ऑफ स्कोर का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार का दौर अब समाप्‍त हो गया है। वे जोसा के आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  मालूम हो कि JoSAA कटऑफ कई कारकों पर तय की जाती है, जैसे संस्थान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की रैंक, उपलब्ध सीटों की कुल संख्या आदि।

10 जुलाई तक ऑनलाइन करना होगा रिपोर्ट

जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम और कटऑफ स्कोर जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 10 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा, शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज अपलोड करना होगा। सीट वापस लेने और जोसा सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने की विंडो शुरू हो गई है और 10 जुलाई तक जारी रहेगी। जोसा काउंसलिंग राउंड 2 के बाद JoSAA काउंसलिंग 2023 के चार अतिरिक्त राउंड होंगे। JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन सूची 12 जुलाई को जारी की जाएगी, इसके बाद क्रमशः 16 जुलाई और 21 जुलाई को राउंड 4 और 5 के लिए सूची जारी की जाएगी। अंतिम राउंड, जोसा राउंड 6 आवंटन सूची, 26 जुलाई को जारी की जाएगी।

ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक कैसे चेक करें?

1.       ओपनिंग और क्‍लोजिंग रैंक चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।

2.       होम पेज पर eServices विकल्प पर क्लिक करें और फिर OR- CR 2023 विकल्प चुनें।

3.       स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।

4.       उम्मीदवारों को अब राउंड, संस्थान का प्रकार, संस्थान का नाम, शैक्षणिक कार्यक्रम और सीट प्रकार/श्रेणी का चयन करना होगा।

5.       अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद कटऑफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *