Medical Vacancy: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए मेडिकल ऑफिसर और अन्य चिकित्सा से जुड़े पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती के तहत कुल 2158 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 तय की गई है.
मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए योग्यता?
मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आयुर्वेद की डिग्री, इंडियन मेडिसिन बोर्ड में बतौर वैद्य और हकीम रजिस्ट्रेशन होने चाहिए. साथ में राज्य आयुर्वेद, यूनानी या एलोपैथिक हॉस्पिटल में न्यूनतम 6 महीने काम का अनुभव होना चाहिए. वेटरनरी ऑफिसर के लिए अभ्यर्थी ने वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में बैचलर डिग्री पूरी की हो. साथ में उत्तर प्रदेश वेटरनरी काउंसिल में रजिस्टर्ड हों. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के लिए सोशियोलॉजी या अन्य सोशल साइंस के विषय में मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है.
आयुसीमा
आवेदकों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा ना हो. हालांकि जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से हैं, उन्हें ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए शुल्क 65 रुपये रखा गया है जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल 25 रुपये शुल्क तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
एज लिमिट
- सैलरी: पोस्टवाइज 56100-177500/- रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें.
इसे भी पढ़ें:-एक्शन मोड में सम्राट चौधरी, माफियाओं की नई लिस्ट हो गई तैयार