NIOS Class 10, 12 Result 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, यानी NIOS ने अक्टूबर और नवंबर में आयोजित हुई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का परणिाम जारी कर दी है. जिन भी उम्मीद्वारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in के माध्यम से एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं.
बता दें कि छात्र को एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम (NIOS Class 10, 12 Result) 2023 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NIOS Class 10, 12 Result: ऐसे प्राप्त करें मार्कशीट सह प्रामाणपत्र और माइग्रेशन
दरअसल, एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से 8 नवंबर, 2023 तक आयोजित की गईं थीं. वहीं, परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक एक पाली में आयोजित की गई थी.
जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उनकी मार्कशीट सह प्रमाणपत्र और माइग्रेशन सह स्थानांतरण प्रमाणपत्र सीधे उनके संबंधित एआई के माध्यम से प्राप्त होंगे.
वहीं, यदि कोई एआई रद्द कर दिया जाता है, तो संबंधित क्षेत्रीय केंद्र इन डॉक्यूमेंटों को प्रभावित व्यक्तियों को रिकॉर्ड में दर्ज उनके आवासीय पते पर भेज देगा.
इसे भी पढ़े:- Today horoscope: किसे मिलेगा किस्मत का साथ किसे होना पड़ेगा निराश, जानें 12 राशियों का हाल