OICL में नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, अप्लाई करने की लास्ट डेट करीब

OICL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया अवसर सामने आया है. ओरिएंटल बीमा कंपनी लिमिटेड यानी OICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और कैंडिडेट्स 18 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 300 पदों पर भर्तियां होनी हैं और इसमें देशभर के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
  • जनरलिस्ट- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित पद अनुसार ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री.
  • हिंदी ऑफिसर्स- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित पद अनुसार हिंदी या इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री.
आयु-सीमा

 आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी एससी व एसटी को पाँच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

एप्लिकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा, जहां सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल शामिल होंगे. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की रीजनिंग, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस और मैथ्स जैसी क्षमताओं को परखा जाएगा और सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  • फिर फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें. 
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें. 

इसे भी पढ़ें:-महिला अभ्यर्थियों को बीपीएससी दे रहा 50,000 रुपये, 31 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *