OSSC CHSL Admit Card 2024: ओडिशा सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा

OSSC CHSL Admit Card 2024: ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC) की ओर से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) या समकक्ष भर्ती परीक्षा (CHSL) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्‍मीद्वारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था, वो ऑनलाइन माध्यम से ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

आपको बता दें कि ओएसएससी सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

OSSC CHSL 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
  • इसके लिए सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाए.
  • इसके बाद होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें.
  • अब आपको रजिस्टर्ड यूजरनेम/ मोबाइल नंबर/ ईमेल एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
OSSC CHSL 2024: एग्जाम पैटर्न

ओडिशा सीएचएसएल प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए उन्‍हे दो घंटे का समय दिया जाएगा. हालांकि परीक्षा OMR बेस्ड होगी. परीक्षा में प्रश्न अर्थमेटिक, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल एबिलिटी, जनरल मेन्टल एबिलिटी, करेंट इवेंट्स एवं कंप्यूटर अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे

OSSC CHSL 2024: इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 673 खाली पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों नियुक्तियां की जाएंगी. जिसमें आयुर्वेदिक असिस्टेंट के 220 पदों, होम्योपैथिक असिस्टेंट के 216 पदों, यूनानी असिस्टेंट के 7 पदों, जूनियर फिशर टेक्निकल असिस्टेंट के 212 एवं अमीन के 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:-J&K: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को दी दिल्ली के एलजी की तरह शक्तियां


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *