Rajasthan Group D Vacancy: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से ग्रुप डी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in. पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए जरिए 53749 पदों पर भर्ती की जानी है. हालांकि इससे पहले इन पदों की संख्या 52453 थी, लेकिन फिर बाद में और 668 पदों को बढ़ा दिया गया.
भरें जाने वाले पदों का विवरण
- राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग- 53121 पद
- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीनस- 34 पद
- सरकारी सचिवालय से प्राप्त रिक्तियां- 594 पद
एलिजिबलिटी क्राइटेरिया
वहीं, इन पदों पर जो लोग आवेदन करना चाहते है, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी पास सर्टिफिकेट यानी कक्षा 10वीं पास सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. इसके अलावा, उनकी आयु सीमा 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष न्यूनतम और 40 वर्ष अधिकतम होना चाहिए. बता दें कि उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के दौरान सामान्य वर्ग एवं क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए एक बार पंजीकरण हेतु आवेदन शुल्क 600/- रुपये है. वहीं, राजस्थान के गैर-रासायनिक परत श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों तथा दिव्यांगजन आवेदकों के लिए शुल्क 400/- रुपये है.
चयन प्रक्रिया
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)/टैबलेट आधारित टेस्ट (टीबीटी)/ऑफलाइन (ओएमआर) आधारित परीक्षा 18 से 21 सितंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी. ऐसे में ध्यान देने की बात ये है कि यदि बोर्ड किसी भर्ती परीक्षा को एक से अधिक चरणों में आयोजित करता है, तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
इसे भी पढें:- Chaitra Navratri: इस नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, पूरी होगी सभी मनोकामना, जानिए कब कर सकते है कलश स्थापना