SBI Clerk Result 2024: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SBI Clerk Result 2024: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (SBI Clerk Result 2024) के नतीजे घोषित कर दिए गए है. ऐसे में जो उम्‍मीद्वार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं. बता दें कि अभ्‍यर्थियो को अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए रोल नंबर का इस्‍तेमाल करना होगा.

दरअसल, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा का उद्देश्‍य संगठन में कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति करना है.

SBI Clerk Result 2024: फरवरी में होगी मुख्‍य परीक्षा

बता दें कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 फरवरी के महीने में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी.

वहीं, एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक प्रश्न पत्र में वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के प्रश्‍न शामिल थे, जो कुल 100 अंको के थे. प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि कुल एक घंटे की थी. बता दें कि परीक्षा में तीन खंड शामिल थे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता. अंकन योजना के मुताबिक, प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए नकारात्मक अंकन भी था, जिससे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंक काटा गया.

SBI Clerk Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीद्वार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलों कर सकते है.

  • सबसे पहले उम्‍मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर उपलब्ध करियर के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट के ऑपशन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

इसे भी पढ़े:-Delhi Traffic Advisory: आज किसानों का भारत बंद…, घर ने निकलते वक्‍त जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *