UPPCS 2025: मेन एग्जाम की तारीख घोषित, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

Up: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे मुख्य परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक प्रयागराज और लखनऊ में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी. इस बार PCS के तहत 947 पदों पर भर्ती होनी है.

परीक्षा आयोजन की तिथि

UPPSC की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक, इस बार 15,066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में होगा- पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक.

मेंस परीक्षा की शुरुआत 29 जून से होगी, जिसके पहले सत्र में सामान्य हिंदी और दूसरे सत्र में निबंध लेखन की परीक्षा कराई जाएगी. 30 जून को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन – पेपर 1 और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन – पेपर 2 होगा. 1 जुलाई को सामान्य अध्ययन के पेपर 3 और 4, जबकि 2 जुलाई को पेपर 5 और 6 की परीक्षा का आयोजित किया जाएगा.

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

आयोग ने मुख्य परीक्षा का पैटर्न भी स्पष्ट किया है. यह परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी. इसमें सामान्य अध्ययन के 6 पेपर होंगे, हर पेपर 200 अंकों का होगा. इसके अलावा सामान्य हिंदी और निबंध लेखन की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी. खास बात यह है कि सामान्य अध्ययन के पेपर 5 और 6 उत्तर प्रदेश राज्य पर आधारित प्रश्न होंगे, जिनमें राज्य से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

अब बात करते हैं uppsc एडमिट कार्ड की तो आयोग जल्द ही इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी होगा, वरना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: गुजरात में बोले पीएम मोदी, ‘1947 में सरदार पटेल की बात मान ली होती तो पहलगाम हमला न होता’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *