UP Board 2023: 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि जारी, दो पाली में होगी परीक्षा

UP Board Compartment Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र यूपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 के लिए भाग लेने वाले हैं, वे उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर टाइम-टेबल देख सकते हैं।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई।

परीक्षा विवरण

यूपी बोर्ड-2023 की 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 44669 विद्यार्थी रजिस्‍टर्ड हैं। हाई स्कूल में इंप्रूवमेंट के लिए 18,400 और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,296 विद्यार्थी रजिस्‍टर्ड हैं।

दो पाली में परीक्षा

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा दो पालियों में होगी। यूपीएमएसपी 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के जनपद मुख्यालय में बनाए गए केंद्र पर होगी। परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तरफ से सात जून तक आवेदन लिए गए थे।

विद्यालयों से भी मिलेंगे एडमिट कार्ड

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर किया जा सकेगा। पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी परीक्षार्थी संपर्क करके एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, या किसी भी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *