UP Police Recruitment: लंबे वक्त से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने 32679 सिपाही पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसकी शुरूआत 31 दिसंबर यानी आज से हो चुकी है. लंबे वक्त से इस नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा था जिस पर आज विभाग ने मोहर लगा दी है. विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें भर्ती की पूरी जानकारी शेयर की गई है.
चयन हेतु अधिसूचित पद
- कांस्टेबल नागरिक पुलिस (पुरुष एवं महिला)
- कांस्टेबल पीएसी / सशस्त्र पुलिस (पुरुष)
- कांस्टेबल विशेष सुरक्षा बल (पुरुष)
- महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी
- कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस (पुरुष)
- जेल वार्डर (पुरुष)
- जेल वार्डर (महिला)
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
पुरुष- 18 से 22 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2003 से 1 जुलाई 2007 के बीच).
महिला- 18 से 25 वर्ष (जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जुलाई 2007 के बीच).
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शारीरिक मानक परीक्षण
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए.अनुसूचित जनजाति के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए.
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर होनी चाहिए. अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिये 77 सेंटीमीटर बिना फुलाए और कम से कम 82 सेन्टीमीटर फुलाने पर होना चाहिए. न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है.
सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों तथा अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए. अनुसूचित जनजातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम.
कैसे करें अप्लाई?
- स्टेप 1: UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “New Registration” के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और मोबाइल/ईमेल पर प्राप्त OTP से आवेदन को एक्टिवेट करें.
- स्टेप 3: लॉगिन करके UP पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरें.
- स्टेप 4: अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान SBI पेमेंट गेटवे के माध्यम से करें.
- स्टेप 5: फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें:-नए साल पर स्वर्ण मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूरे गोल्डन टेंपल में गूंजे जयकारे