यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा की बदली आवेदन तिथि,  24 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

UP Teacher: यूपी शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है. अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 से 1262 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहले ये आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच होने थे, लेकिन सर्वर गड़बड़ी के कारण विभाग को पूरी समय-सारणी बदलनी पड़ी.

2026 तक खाली होने वाले पदों का भी ब्योरा मांगा गया

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों से यह भी कहा है कि 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले संभावित पदों की जानकारी जल्द से जल्द भेजी जाए. इससे फ्यूचर में होने वाली भर्तियों के लिए सटीक अधियाचन तैयार किया जा सकेगा और नियुक्ति प्रक्रिया समय पर पूरी हो सकेगी. 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निर्देश दिया है कि जिन रिक्त पदों को चयन आयोग को भेजना है, उनकी सही और पूर्ण जानकारी समय पर अवेलेबल करना बेहद जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि सीधी भर्ती वाले सभी पदों का अधियाचन में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र दो दिनों के अंदर भेजना जरूरी है. इससे भर्ती प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी और अनुशासन बना रहेगा. 

कितने पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के लिए कुल 1262 पद खाली हैं. इनमें हिन्दी के 240 पद, अंग्रेजी के 145 पद, संस्कृत के 99 पद साइंस और मैथ्स के 455 पद, सामाजिक विषय के 314 पद शामिल हैं. इन सभी विषयों को मिलाकर कुल 1262 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. यह भर्ती प्रदेश भर के एडेड स्कूलों में लंबे समय से चल रही स्टाफ की कमी को पूरा करने में जरूरी भूमिका निभाएगी. 

इसे भी पढ़ें:-Delhi blast case: कोर्ट ने आरोपी राशिद अली को 10 दिन की NIA कस्टडी में भेजा, खुल सकते हैं बड़े राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *