UPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट बी, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है. अभ्यर्थियों के ध्यान देने की बात ये है कि इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 2 मई तय की गई है, इसके बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे.
UPSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 109 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीद्वारों की नियुक्तियां की जाएंगी. जिसका पदानुसार विवरण निम्नलिखित है-
- साइंटिस्ट-बी: 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर: 42 पद
- अन्वेषक ग्रेड- I: 2 पद
- असिस्टेंट केमिस्ट: 3 पद
- समुद्री सर्वेक्षक- सह उप महानिदेशक: 6 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 13 पद
- मेडिकल ऑफिसर: 40 पद
UPSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहलें उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
यहां Online Recruitment Application के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा.
अब मांगे गए विवरण को दर्ज करके पंजीकरण करें
उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कोई फीस नहीं देनी होगी. यानी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं. वहीं, इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.
इसे भी पढ़े:- DRDO में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, ई-मेल से भेजना होगा फॉर्म