Govt. Job 2024: असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

UPSSSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर प्रदेश में एक और बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है. UPSSSC के इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के पदों योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी. UPSSSC के इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती (UPSSSC Assistant Accountant, Auditor Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो 11 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में आवेदन करके इस भर्ती में शामिल हो सकते है. आपको बता दें कि इस भर्ती के द्वारा कुल 1828 खाली पदों को भरा जाएगा.

UPSSSC Recruitment 2024: पदों का विवरण

इस भर्ती के जरिए यूपीएसएसएससी की तरफ से कुल 1828 रिक्त पदों को भरा जायेगा, जिसका  पदानुसार विवरण निम्नलिखित है-

  • असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल): 668 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल): 950 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट: 01 पद
  • ऑडिटर: 209 पद

UPSSSC Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्‍मीद्वारों के पद यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम) या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी प्राप्त किया हो. इसके अलावा अभ्यर्थी कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में O लेवल एग्जाम पास होना आवश्यक है.

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन की आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी. वहींख्‍ उम्‍मीद्वारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता एवं आयु की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते है.

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

UPSSSC के इस भर्ती के लिए आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, शुल्‍क जमा करने के बाद ही उनका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 25 रुपये तय किया गया है.

इसे भी पढ़े:-

Namibia: नामीबिया के राष्ट्रपति का निधन, 82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Weather: दिल्‍ली-एनसीआर में फिर बढ़ी ठिठुरन, तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी   

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *