लखनऊ। चारबाग में तीन साल पहले नाका में हुए होटल अग्निकांड के बाद अवैध निर्माण को लेकर शुरू हुई जांच में एलडीए के 13 इंजीनियर-कर्मचारी दोषी मिले थे। अब इन पर आरोप तय कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी आवास आयुक्त दोषी इंजीनियरों का पक्ष सुनकर एक महीने में रिपोर्ट शासन को भजेंगे। मालूम हो कि चारबाग में तीन साल पहले होटल एसजेएस और विराट होटल में आग लग गई थी। इसमें कई लोगों की जान भी गई थी। इसके बाद घनी आबादी के बीच होटल का अवैध निर्माण का मामला सामने आया। उसकी जांच हुई तो कार्रवाई दबाने के लिए 13 इंजीनियर व कर्मचारी दोषी पाए गए। अब इन पर आरोप तय विभागीय कार्रवाई की जानी है। इसे लेकर शासन ने आवास आयुक्त को जांच अधिकारी बनाया है। जिसको लेकर प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसमें दोषियों का पक्ष सुन एक महीने में कार्यवाही की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।