लखनऊ। लखनऊ में बुधवार से कर्फ्यू हटने पर 39 दिन बाद मेट्रो भी फिर से शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के चलते अभी सुबह सात से शाम सात बजे तक ही सुविधा मिलेगी। कोविड नियमों के तहत ट्रेनें चलेंगी। सुबह सात बजे पहली और शाम सात बजे आखिरी ट्रेन एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया दोनों ही अंतिम स्टेशनों से चलेगी। लखनऊ में कोरोना के केस बढ़ने के बाद एक मई से मेट्रो बंद थी। कर्फ्यू हटने का आदेश मिलते ही मेट्रो ने ट्रेनों और स्टेशनों का सैनिटाइजेशन सोमवार को शुरू करा दिया। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार जिला प्रशासन के आदेश के अनुपालन में ट्रेनों का संचालन शनिवार, रविवार को बंद रहेगा। जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन अभी खत्म नहीं किया है। ऐसे में मेट्रो की सेवाएं भी सप्ताह में पांच दिन ही सोमवार से शुक्रवार के बीच मिलेंगी।