ऑडियो विजुअल सिस्टम बोर्ड से लैस होंगे शहर के सभी चौराहे

वाराणसी। शहर के सभी चौराहे ऑडियो विजुअल सिस्टम बोर्ड से लैस होंगे। इस पर 8.87 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। 80 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बाकी काम इस महीने पूरा हो जाएगा। ये बोर्ड यातायात नियमों का पालन कराने में भी काफी मददगार साबित होंगे। बोर्ड पर अगले चौराहे पर जाम लगने की सूचना लोगों को पहले ही मिल जाएगी। इससे विभाग को यातायात डायवर्ट करने में मदद मिलेगी। साथ ही लोग भी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं बोर्ड पर लगातार जरूरी सूचनाओं का ऑडियो विजुअल सिस्टम से प्रसारण होगा। इससे जनता और पर्यटकों को सहूलियत होगी। शहर के कई चौराहों पर इस प्रकार के छोटे बोर्ड लगाए गए हैं। इनमें अंधरापुल, कचहरी, सिगरा, गोदौलिया, लंका, मलदहिया, रविंद्रपुरी, दुर्गाकुंड, रथयात्रा, ककरमत्ता आदि स्थान शामिल हैं। अस्सी, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, कैंट स्टेशन और राजघाट पर इन्हें लगाया जा रहा है। इसे पुलिस कंट्रोल रूम और सिटी कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। पिछले दिनों प्रयोग के तौर पर इस बोर्ड पर अस्पतालों में खाली बेड की सूचना प्रसारित की जा रही थी। इससे प्रशासन को काफी फायदा हुआ था। चौराहों पर ऑडियो विजुअल सिस्टम लगाया जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों को जरूरी सूचनाएं मिलती रहेंगी। इससे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *