वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध प्रवेश परीक्षा के साथ ही यूजी और पीजी में दाखिले की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे अभ्यर्र्थियों को 15 जुलाई तक आवेदन का मौका दिया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से ही विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय में दाखिले के साथ ही शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 7 जुलाई थी। आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि 14 और 15 जुलाई को वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने और 17 जुलाई तक शुल्क जमा करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा 17 जुलाई तक ही आवेदन पत्र वेबसाइट से ऑनलाइन प्रिंट किया जा सकेगा। उधर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर सभी कार्यालयों में 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। साथ ही कर्मचारियों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा गया है।