गाजीपुर। आज स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय सभागार में एपीडा के सहायक महाप्रबंधक सी बी सिंह के नेतृत्व में किसानों को जागरूक करने के लिए क्षमता संवर्धन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को अपने कृषि उत्पादों का निर्यात करने के संबंध में जानकारी दी गई। जिससे की किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। इस कार्यक्रम में दूरदराज से आए किसानों को एपीडा के माध्यम से कैसे अपने उत्पादों को उचित मूल्य पर दूसरे देशों में निर्यात किया जाए तथा इसके संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एपीडा के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक मूल्य मिले जिससे कि उनका विकास हो सके।
इसी संबंध में आज के कार्यक्रम में किसानों एवं किसान उद्यमियों को उनके ऊपज को कैसे एपीडा के माध्यम से बाजार मुहैया कराते हुए निर्यात किया जाए, इसके संबंध में जानकारी दी गई। जिसके लिए कोई भी किसान एपीडा के पोर्टल पर या वाराणसी स्थित कार्यालय के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उसके उपरांत हम उनकी फसलों का उचित मार्केट में भेज कर बिक्री करने में हम उनकी मदद करेंगे। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों की उपज को निर्यात या अन्य बाजारों के माध्यम से बिक्री के लिए समुचित व्यवस्था करना है। जिससे की उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। यदि किसी किसान को कोई समस्या आ रही है तो वह हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। गाजीपुर जिले के कई किसान पहले ही अपनी सब्जियों को एपीडा के माध्यम से अन्य देशों में भेज कर अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर रहे हैं।