गोरखपुर। कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इस संबंध में स्वामी विवेकानंद आदर्श शिक्षा समिति ने अनूठी पहल की है। इसके अंतर्गत समिति की ओर से संचालित गोरखपुर शहर के तीन विद्यालयों में इन बच्चों का निशुल्क प्रवेश कराया जाएगा। इस बारे में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाषचंद्र बोस नगर, सरस्वती बालिका विद्यालय सूरजकुंड और विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, सैनिक कुंज में ऐसे बच्चों को प्रवेश मिलेगा। आवेदनकर्ता को बच्चे के माता-पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लानी होगी। आय का स्रोत बच्चे या उसके अभिभावक को स्वयं प्रमाणित करना होगा। इसके बाद विद्यालय के अध्यापक भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिस आधार पर बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में सुनिश्चित कराया जाएगा। ऐसे बच्चों को भी निशुल्क प्रवेश देने की तैयारी है, जिनके घर में बच्चे के पिता की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। केवल मां को ये सत्यापन कराना होगा कि उनकी आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है।
स्वामी विवेकानंद आदर्श शिक्षा मंत्री सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि समिति के कोरोना महामारी की वजह से असमय जान गंवाने वाले अभिभावकों और उनके बच्चों के प्रति समिति अपनी संवेदनाएं प्रकट करती है। ऐसे बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा समिति की ओर से उठाया जाएगा। निशुल्क प्रवेश देकर उनकी पढ़ाई पूरी कराई जाएगी ताकि धन के अभाव में किसी बच्चे का सपना न टूटे।