लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में अब से कुछ ही देर में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कृत करेंगे। जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को प्रदेश सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा। समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है, जो देश के दिग्गज खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने कॅरिअर को आगे बढ़ा सकेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य खिलाड़ी मंच पर पहुंचे। समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद हैं। खिलाड़ियों का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया। मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद है। कार्यक्रम की शुरूआत यूपी सांग से की गई।