मेरठ। मेरठ में एक जुलाई से 18 साल से ज़्यादा उम्र वालों को घर से बुलाकर टीकाकरण कराया जाएगा। इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत 17,18 ,19 जून को 20 हजार आबादी पर एक क्लस्टर बनेगा। 20 और 21 जून को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जानी, माछरा, सुरूरपुर और लखीपुरा क्षेत्र तय किए गए हैं। यहां रूटीन टीकाकरण के स्थान पर ही टीकाकरण किया जाएगा। जुलाई के पहले दिन से पूरे जिले को 20-20 हजार के कलस्टर में बांटकर इसी प्रकार से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। क्लस्टर निर्माण एवं टीकाकरण का दायित्व ब्लॉक प्रभारी स्वयं नियंत्रित करेंगे। जिला स्तर से संसाधन और मेन पावर उपलब्ध कराई जाएगी। समस्त टीकाकरण ऑनलाइन ही होगा, लेकिन पूरी तरह से ऑन द स्पॉट होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण एक जुलाई से घर-घर से बुलाकर करने की योजना बनाई गई है। इसमें किसी भी प्रकार की पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। विस्तृत कार्य योजना सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को भेजी जा रही है। 20 हजार की आबादी पर एक टीकाकरण क्लस्टर बनेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद को ब्लॉकवार क्लस्टर में बांटना तय किया है। इस क्लस्टर की टीमें घरों से बुलाकर वैक्सीनेशन करेंगी।