उड़ीसा एवं बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों का संचालन विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। इन ट्रेनाें को किया गया निरस्त- 25 मई को शालीमार से प्रस्थान करने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर स्पेशल का संचलन निरस्त कर दिया गया है। काठगोदाम से 25 मई को प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ स्पेशल, हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल, प्रयागराज रामबाग से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल, कोलकाता से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 02319 कोलकाता-आगरा कैण्ट स्पेशल, कोलकाता से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल स्पेशल, गोरखपुर से 26 मई को प्रस्थान करने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल स्पेशल, सियालदह से 26 एवं 27 मई को प्रस्थान करने वाली 03105 सियालदह-बलिया स्पेशल, बलिया से 26 एवं 28 मई को प्रस्थान करने वाली 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल, कोलकाता से 27 मई को प्रस्थान करने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैण्ट स्पेशल निरस्त रहेंगी।