जीडीए क्षेत्र में बिना मानचित्र पास कराए वैध कराए जा सकेंगे मकान

गोरखपुर। जीडीए क्षेत्र में बिना मानचित्र पास कराए बने मकान भी वैध कराए जा सकेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शमन प्रक्रिया के तहत इसका मौका देगा। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की इस पहल से जहां बड़ी संख्या में आम आदमी को राहत मिलेगी वहीं प्राधिकरण की भी आय बढ़ेगी। शनिवार को जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बैठक कर यह जानकारी दी। साथ ही शमन के मामलों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान निस्तारण धीमा पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सभी जोन के अवर अभियंता, सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्रों में अवैध रूप से निर्मित भवनों के स्वामियों को शमन कराने के लिए नोटिस जारी करें। उन्होंने सभी अवर अभियंताओं को निर्देश दिया कि कम से कम दो शमन पत्रावलियों को निस्तारण के लिए जीडीए के सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। अवैध मकानों की सूची बनाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने जोनवार एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सहायक अभियंता व अवर अभियंता शामिल किए गए हैं। वे अपने जोन में नवनिर्मित अवैध मकानों की सूची बनाएंगे और उसे सचिव एवं उपाध्यक्ष को उपलब्ध कराएंगे। उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उनसे मुलाकात कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *