प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की जेलों में परिषदीय शिक्षकों की तैनाती के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इससे पहले भी सचिव ने नौ जुलाई को पत्र लिखा था। लेकिन विकल्प उपलब्ध न कराए जाने पर गुरुवार को फिर से शिक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव मांगा है। कारागार मुख्यालय की ओर से छह जुलाई को जेलों में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए पत्र लिखा था। इस पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने नौ जुलाई को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगा था। लेकिन लगभग एक का माह का समय बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव नहीं भेजा गया। जबकि एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार भेजने का निर्देश दिया गया था। इस पर सचिव ने दोबारा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि यह प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। लिहाजा इस संबंध में शिथिलता न बरतें और तत्काल प्रस्ताव तैयार कर परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराएं।