आगरा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। पांच और छह अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 16 और 17 अगस्त को कराई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव की ओर से परिवर्तित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर डाल दिया गया है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले 30 जुलाई को प्रस्तावित थी। उसकी वजह से 29 और 30 जुलाई की परीक्षाएं हटा दी गई थीं। प्रवेश परीक्षा की तारीख बदलने के बाद भी 29 और 30 जुलाई को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं। अब दो दिन की परीक्षाएं फिर से टालनी पड़ी हैं। इस बार के बदलाव के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन का 15 अगस्त से पहले परीक्षाएं कराने का संकल्प भी टूट गया। निर्धारित अवधि में परीक्षाएं कराए जाने के उद्देश्य से ही प्रवेश परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए छात्रों को फार्म भरने का मौका नहीं दिया गया था। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि पांच और छह अगस्त की जो परीक्षाएं 16 और 17 अगस्त को कराई जानी हैं, उनकी पाली और समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ये पूर्व निर्धारित पाली और समय के अनुसार ही कराई जाएंगी।