लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार बंधा से कानपुर रोड या पुलिस मुख्यालय जाने के लिए अब गलत दिशा नहीं जाना होगा। इसके लिए दो नए रैंप (स्लिप रोेड) बनाने की एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने मंजूरी दे दी है। अगले महीने प्राधिकरण काम शुरू करा देगा। इससे गोमतीनगर, विस्तार के अलावा पिपराघाट पुल से आने वाले वाहनों को रांग साइड नहीं जाना होगा। वहीं, सेक्टर-6 में बने अपार्टमेंटों के लोगों के लिए भी कानपुर रोेड जाने को सीधा रास्ता खुल जाएगा। इंदुशेखर सिंह ने बताया कि मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट में इस काम को शामिल किया गया था। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।
मौजूदा गोमतीनगर विस्तार बंधा रोड को एसएसबी मुख्यालय के सामने सेे शहीद पथ पर जोड़ने के लिए दो रैंप बनाए जाने हैं।
इसमें से एक गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 में मौजूदा नौ मीटर सड़क पर उतारा जाएगा, जो एसएसबी बिल्डिंग के सामने बने अंडरपास से होते हुए सेक्टर-6 की सर्विस लेन को जोड़ती है। इसके बाद एसएसबी बिल्डिंग के आगे शहीद पथ पर जाने के लिए रैंप नहीं बना हुआ है। यहां जगह कम होने से घुमावदार रैंप बनेगा, जो शालीमार टाउनशिप की तरफ बने बंधा रोड पर लिंक होगा। यहां से यू-टर्न लेकर गाड़ियां वापस शहीद पथ पर आ सकेंगी। साथ ही यहां से कानपुर रोड की तरफ वाहन जा सकेंगे। पुलिस मुख्यालय की तरफ जाना भी होगा सुगम स्लिप रोड बनने से पुलिस मुख्यालय और ओमेक्स टाउनशिप की तरफ भी जाना सुगम हो जाएगा। अभी वाहन सेक्टर-7 की ओर की स्लिप रोड से रांग साइड से गुजरते हैं। नई स्लिप रोड बनने के बाद वाहन इकाना स्टेडियम के सामने उतरकर अंडरपास से सीधे पुलिस मुख्यालय के सामने पहुंच जाएंगे। फीनिक्स पैलेसियो के सामने भी अंडरपास है, जिससे 200 बेड हॉस्पिटल के सामने से ओमेेक्स टाउनशिप जाया जा सकेेगा।