पीएम मोदी की चिंता के बाद काशी की बाढ़ पर पीएमओ की नजर, हर घंटे मंगाई जा रही है बुलेटिन

वाराणसी। वाराणसी में गंगा और वरुणा में बढ़ रहे जलस्तर और उसकी चपेट में आने से हजारों पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। पीएम मोदी के बुधवार को जिलाधिकारी और भाजपा महानगर अध्यक्ष से टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ और राहत से जुड़ी पल पल की खबर ली जा रही है। हर घंटे केंद्रीय जल आयोग की बाढ़ बुलेटिन मंगाई जा रही है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा और पलट प्रवाह से उफनी वरुणा ने हजारों परिवारों को अपने आगोश में ले लिया है। हालांकि जिला प्रशासन कई दिनों से राहत शिविर के जरिए लोगों की मदद में जुटा है। बुधवार को काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों और पूरे हालात पर विस्तार से जानकारी ली और अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम मोदी के निर्देश के बाद से प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है। राहत शिविरों में पहुंचने वाले लोगों की सहूलियत के लिए मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम तैनात कर दी गई है और राहत सामग्री के लिए लेखपालों को ड्यूटी दी गई है। उधर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए किसी चीज की जरूरत पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *