वाराणसी। वाराणसी में पुलिस लाइन में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों से जल्द ही आवास खाली कराया जाएगा। इसके साथ ही आवास नहीं छोड़ने वालों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कमांडर कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को इसके लिए विशेष दिशा निर्देश दिया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने स्वतंत्रता दिवस पर गश्त तेज करने और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखने के लिए निर्देशित किया। प्रमुख मंदिरों और टूरिस्ट स्पॉट के आसपास होटलों, लाज और गेस्ट हाउसों में चेकिंग अभियान चलाने पर जोर दिया। पुलिस आयुक्त ने समीक्षा करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत पुलिस कर्मिकों के स्मार्ट आईडी कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए और महिला हेल्प डेस्क पर कार्मिकों की स्थायी नियुक्ति हो। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका से फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज किया जाए। हर माह पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित करते हुए उनकी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिक सेवा (सिटीजन चार्टर) प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के अंदर समाधान हो। बैठक में एसीपी सुभाष चन्द्र दूबे, अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य लाग्हें आदि मौजूद रहे।