लखनऊ। कोरोना काल में आर्थिक व सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहे प्रदेश के अधिवक्ताओं की सामूहिक मांग को स्वीकार करते हुए विधायी, न्याय व ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिला कचहरी पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की बात कही है। उन्होंने यह घोषणा बृहस्पतिवार को वर्चुअल संवाद में अधिवक्ताओं से बात करते हुए की। संवाद में प्रदेश भर से जुड़े अधिवक्ताओं ने अदालतों में वर्चुअल सुनवाई बंद कर इनके भौतिक संचालन की मांग भी की। इस पर कानून मंत्री ने शीर्ष अदालत से सिफारिश की बात कहते हुए आश्वासन दिया कि वह हर कदम पर वकीलों के साथ खड़े हैं। मुख्य अतिथि कानून मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक थे। मंत्री ने कोरोना काल में वकीलों को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मैं मंत्री रहूं या साधारण कार्यकर्ता, रहूंगा आपके साथ। कानून मंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि आज ही प्रमुख सचिव व सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर रहा हूं कि जिला कचहरी में कैंप लगाकार वकीलों व उनके परिवारीजनों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। अदालत को निर्देशित नहीं कर सकते, पर सिफारिश करेंगे। वकीलों ने एक सुर में वर्चुअल अदालत संचालन वापस लेने की मांग की। इस पर कानून मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में न्यायपालिका सर्वोपरि है। हम उसे आदेशित नहीं कर सकते, लेकिन अधिवक्ता समाज की समस्या को सामने रखते हुए कोर्ट के भौतिक संचालन की सिफारिश जरूर करेंगे।