प्रयागराज। पांच वर्ष के अंतराल के बाद रेलवे में विभागीय प्रमोशन के लिए बुधवार से ऑन लाइन परीक्षा शुरू हुई। तकनीशियन-3 (कैरेजएंड वैगन), तकनीशियन-3/ट्रैक मशीन, जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा) आदि पदों पर प्रमोशन के लिए हुई इस परीक्षा के लिए पहले दिन 11 शहरों में 1370 रेलकर्मी इस परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान 609 रेलकर्मी अनुपस्थित रहे। रेलवे की विभागीय प्रोन्नति परीक्षा की खास बात यह रही कि इस बार रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी ) की ओर से सभी केंद्रों में जैमर लगवाए गए। ताकि कोई भी रेलकर्मी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग न कर सके। विभागीय परीक्षा के पहले दिन आगरा में दो एवं प्रयागराज, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, ग्वालियर, मथुरा, कानपुर, वाराणसी, झांसी में बनाए गए एक-एक केंद्र में हुई। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैस रहे। उन सभी केंद्रों की लाइव फुटेज आरआरसी चेयरमैन अपने कार्यालय से लगातार देखते रहे। यहां बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर से सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग हुई। आरआरसी चेयरमैन अतुल मिश्र ने बताया कि आज 1979 रेलकर्मियों को परीक्षा में शामिल होना था। तीन पॉलियों में हुई इस परीक्षा में आज 1370 रेलकर्मी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार पांच अगस्त को भी परीक्षा तीन पॉलियो में होगी। इस दौरान पहली पॉली में असिस्टेंट लोको पॉयलट, दूसरी पॉली में जेई/इलेक्ट्रिकल/डिजाइन ड्राइंग, एवं तीसरी पॉली में जेई/ट्रैक मशीनपद पर प्रमोशन के लिए 4485 रेलकर्मी शामिल होंगे। पहले दिन सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।