लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) द्वारा इंडियन योग एसोसिएशन के साथ मिलकर ऑनलाइन माध्यम से योग का फाउंडेशन कोर्स शुरू जा रहा है। इस कोर्स के लिए पंजीकरण हो चुका है। इच्छुक व्यक्ति 10 जून तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। विवि प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि आयुष मंत्रालय के सहयोग से चलाए जाने वाले इस फाउंडेशन कोर्स की अवधि 50 घंटे होगी। यह कोर्स 11 जून से 21 जून तक चलेगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स में योग की बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी। 16 साल या उससे अधिक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। इच्छुक आवेदक कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी बीबीएयू की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं।