लखनऊ। यूपी मदरसा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाओं को भी कोरोना के कहर के कारण निरस्त किया जा चुका है। वहीं मंगलवार को जारी किए गए एक अन्य आदेश में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा अगस्त के मध्य तक कराई जाएगी। वहीं जिन विश्वविद्यालयों में 2020 में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया था, वहां अब स्नातक द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने घोषणा करते हुए गाइडलाइंस जारी की है।