मिर्जापुर के बाद बनारस पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

वाराणसी। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिर्जापुर दौरे के बाद शाम में वाराणसी पहुंच गए। उनका हेलीकॉप्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर 5:30 पर उतरा। गृह मंत्री हेलीपैड से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे, जहां दर्शन-पूजन और विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। मिर्जापुर पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने विंध्य कारिडोर के लिए भूमि पूजन किया। करीब साढ़े तीन बजे वो सड़क मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के लिए निकल गए। जहां उन्होंने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही यहीं पर विंध्य कारिडोर का शिलान्यास व रोप-वे का लोकार्पण किया। शनिवार को गृह मंत्री ने प्रथम फेज का शिलान्यास किया है। जिसकी लागत लागत 128 करोड़ रुपये है। पूरे कॉरिडोर में लागत लगभग 350 करोड़ रूपये आएगी। जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र नक्सलवाद के प्रभाव से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 1,574 करोड़ रुपये की माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है। लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं में 28 से 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। पहले उत्तर प्रदेश में खुलेआम माफिया घूमते थे, लेकिन आज कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता। उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, भू-माफियाओं से मुक्ति करने का काम और उत्तर प्रदेश की माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। आज उत्तर प्रदेश मेक इन इंडिया के तहत निवेश की पहली पसंद बनता जा रहा है। करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश की जमीन पर लाने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *