‘मेरा घर-मेरा वृक्ष’ अभियान के तहत लोगों के घरों के सामने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

गोंडा। 30 करोड़ पौधरोपण जन आंदोलन-2021 के अंतर्गत वन महोत्सव के तहत आयुक्त देवीपाटन एसवीएस रंगाराव ने वन विभाग के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला सिविल लाइन और आयुक्त कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही के साथ पौधरोपण किया। मेरा घर-मेरा वृक्ष अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त ने लोगों के घरों के सामने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तथा आह्वान किया लोग इस महाअभियान से जुड़ें और अपने घरों के सामने अपनी पसंद के पौधे लगाएं। कहा कि खुद पौधे रोपित करने से व्यक्ति उसकी देखभाल अच्छे से कर सकता है। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई की अवधि में जनपद में 49 लाख 47 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को प्रेरित करने के लिए अधिक आक्सीजन वाले पौधों पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, जामुन, देसी आम, का रोपण किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने दुर्लभ औषधियों वाले 12 मासी सहजन, कदम, अमलतास आदि पौधों के गुणों एवं उनकी उपयोगिता को बताया। कहा कि ग्राम पंचायतों की भूमि पर पौधरोपण इस प्रकार किया जाए। ग्रामीणों की आय में बढ़ोत्तरी हो सकें। सहजन प्रजाति के पौधों को विद्यालयों में अवश्य लगाकर खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के लिये मिडडे-मील में उपयोग किया जाएगा। सभी पौधरोपण स्थलों की आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर जियो टैगिंग मे समुचित व्यवस्था की जाएगी। अपर आयुक्त देवीपाटन आरसी शर्मा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा आरएस केसरी, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, एसडीएम कुलदीप सिंह, डीडी एग्रीकल्चर डॉ मुकुल तिवारी ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *