गोरखपुर। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से सरेंडर की गई सभी 54 बसों को फिर रोडवेज के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भले ही रोडवेज बसों का संचालन होता रहा, लेकिन लगातार कम होते यात्रियों की संख्या से निगम को बड़े घाटे का सामना करना पड़ रहा था। अप्रैल और मई के महीने में यात्रियों की संख्या कम होने से निगम को हर महीने करीब 50 से 60 लाख रूपये का नुकसान होता रहा। ऐसे में इस घाटे को कम करने के लिए रोडवेज ने गोरखपुर परिक्षेत्र की अपनी 770 बसों में से 54 बसों को सरेंडर कर दिया था। लेकिन अब जब स्थितियां सामान्य हो रही है और यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है तो शुक्रवार को रोडवेज ने सरेंडर 35 बसों को बेड़े में शामिल करते हुए फिर से सड़क पर उतार दिया है। 10 दिनों पूर्व 19 सरेंडर बसें रोडवेज में शामिल कर ली गई थी।