वाराणसी। आगामी जुलाई माह में वृहद पौधरोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए उद्यान विभाग भी तैयारियों में जोर-शाेर से लगा है। विभाग की नर्सरी में एक लाख 10 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसमें फलदार के अलावा इमारती लकड़ियों वाले पौधे भी शामिल हैं। योजना के तहत विभाग इन्हें इच्छुक किसानाें व संस्थानों को निश्शुल्क प्रदान करेगा। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता बताते हैं कि राजकीय पौधशालाओं में इस बार 81000 पौधों की नर्सरी तैयार कराई गई है। लगभग 30 हजार पौधे पिछले वर्ष के अभी शेष हैं। इन पौधों में 5000 आम (लंगड़ा व दशहरी), अमरूद 7000, आंवला, नींबू व करौंदा के 5000 पौधों के अलावा सागौन व सहजन के पौधे शामिल हैं। सभी पौधे बीजू होंगे। जिला उद्यान अधिकारी बताते हैं कि जनपद के सभी आठ ब्लाकों के 85 गांवों विभाग द्वारा तैयार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। प्रत्येक गांव में 100 परिवारों में पौध वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इच्छुक पंजीकृत किसान परिवार को उसकी मांग के अनुसार 5-10 पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें वह अपने खेत की मेड़, दरवाजे, अहाते या सहन में लगाकर उसकी देखभाल कर सके। यदि कोई संस्था अपने निजी परिसर में वृहद पौधरोपण करना चाहती है तो उसे भी विभाग द्वारा आवश्यक मात्रा में पौधे निश्शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शेष पौधों को दूसरे विभागों को योजना अनुसार निर्धारित फुटकर दर पर बेचा जाएगा तो अन्य योजनाओं में भी प्रयोग किया जाएगा।