वाराणसी। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से देहरादून और गुवाहाटी का सफर आसान होने वाला है। दोनों शहरों के लिए बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की विमान सेवा शनिवार से शुरू हो रही है। यह विमान सप्ताह में प्रतिदिन संचालित होगी। अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक फ्लाइट नंबर एसजी 3790 गुवाहाटी एयरपोर्ट से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और वाराणसी एयरपोर्ट पर 2:10 बजे पहुंचेगी। वहीं वाराणसी एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान एसजी 3790 एयरपोर्ट से 2:40 बजे उड़ान भरकर देहरादून एयरपोर्ट पर 4:40 बजे पहुंचेगा। देहरादून से एसजी 3791 बनकर 5:10 बजे उड़ान भरेगा वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:35 बजे पहुंचेगा। फिर वही विमान एसजी 3791 बनकर वाराणसी एयरपोर्ट से 6:55 बजे उड़ान भरकर नौ बजे गुवाहाटी पहुंचेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस विमान के शुरू होने से वाराणसी से गुवाहाटी और वाराणसी देहरादून के लिए यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। वाराणसी से गुवाहाटी का बेसिक किराया करीब 5859 रुपये और वाराणसी से देहरादून के विमान का बेसिक किराया करीब पांच हजार से 5200 रुपये रखा गया है। स्पाइसजेट के स्थानीय स्टेशन मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि वाराणसी से गुवाहाटी और वाराणसी से देहरादून के लिए स्पाइसजेट की नई विमान सेवा 21 अगस्त से शुरू हो रही है। इस विमान के शुरू होने से वाराणसी से देहरादून और वाराणसी से गुवाहाटी के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।